GOVT.M.G. COLLAGE KHARSIA
GOVT.M.G. COLLAGE KHARSIA
About - शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया जिला रायगढ़ की स्थापना सर्वप्रथम नगरपालिका परिषद् खरसिया के द्वारा एक अशासकीय महाविद्यालय के रूप में १४ अगस्त सन १९६४ ई० में हुई थी.पहले केवल कला संकाय थी,जिसके अंतर्गत बी. ए. की कक्षाओं का संचालन किया जाता था. बाद में तत्कालीन नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष स्व.श्री लखीराम अग्रवाल जी के प्रयास से वाणिज्य संकाय प्रारम्भ किया गया. अविभाजित मध्यप्रदेश में यह महाविद्यालय नगरपालिका परिषद् द्वारा संचालित एक मात्र महाविद्यालय था तथा अविभाजित रायगढ़ जिले में वाणिज्य की उच्च शिक्षा इसी महाविद्यालय से प्रारम्भ की गयी थी. नगरपालिका द्वारा महाविद्यालय संचालन के कार्यकाल में अनेक बाधाएं आयीं, परन्तु महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष के सामाजिक-सांस्कृतिक-शैक्षणिक विकास के पक्के इरादे दूर दृष्टि के कारण यह महाविद्यालय निरंतर विकास करता रहा.
यह महाविद्यालय, पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से १९६४ से १९८३ तक तथा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से १९८४ से २०१२ तक सम्बद्ध रहा. २०२० - २१ तक अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर से सम्बद्ध रहा. २०२१-२२ से प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों के साथ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध है. १९९० से महाविद्यालय वर्तमान भवन में संचालित हो रहा है. खरसिया के पूर्व विधायक तथा म प्र / छ ग शासन के पूर्व गृह मंत्री शहीद श्री नंद कुमार पटेल जी के द्वारा महाविद्यालय से लगे हुए लगभग १६ एकड़ भूमि राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अनुदान से प्राप्त कर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया.
Post a Comment